सरगुजा : थाना दरिमा पुलिस ने एक बेरहम कातिल पति को पत्नी की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल थाने में दर्ज मर्ग क्रमांक 87/25 धारा 194 बीएनएस के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतिका के परिजनों के कथन पर पुलिस ने घटना की बारीकी से जांच करते हुए पाया कि -आरोपी पति इन्दर राम ने दिनांक 01अप्रेल 2025 के दरमियानी रात करीबन 01.00बजे अपने पत्नी सविना का कत्ल करने के इरादे से सोते समय धारदार टांगी हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। ईलाज के दौरान डी के एस अस्पताल रायपुर में घायल महिला की फौत हो गई आरोपी के विरूद्ध थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 140/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का मामला पंजीबंद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
विवेचना के दौरान आऱोपी पति इन्दर राम पिता बहादुर राम उम्र 37 वर्ष साकिन पम्पापुर थाना दरिमा जिला सरगुजा को हिरासत मे लेकर कत्ले वारदात से मुतालिक पूछताछ करते हुए बयान लिया गया। क़ातिल पति ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि आरोपी और उसके पत्नी सविना के दरमियान अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा विवाद होते रहता था। जिसके वजह से आरोपी धारदार लोहे के टांगी से मारकर पत्नी को गंभीर चोट पहुंचाया जिससे इलाज के दौरान महिला फौत कर गयी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त टांगी जप्त किया है।
आरोपी पति द्वारा कत्ल करना कबूल किये जाने तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।सम्पूर्ण कार्यवाही मे सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर कुमार,गोविन्द सक्रिय रहे।



Comments