कटघोरा विधायक ने माता रानी के किए दर्शन,शक्ति उपासना के इस पावन पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का संगम...

कटघोरा विधायक ने माता रानी के किए दर्शन,शक्ति उपासना के इस पावन पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का संगम...

कटघोरा : संगम शक्ति उपासना के इस पावन पर्व पर भक्ति और श्रद्धा का संगम गत रात्रि कटघोरा विधानसभा अंतर्गत विधायक प्रेमचंद्र पटेल ने आदर्श ग्राम पंचायत छिन्दपूर में विराजमान माता रानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना अर्चना किए ,शारदीय नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर माता रानी से क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। भक्तिमय वातावरण में बैठकर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

इस अवसर पर प्रणव महाराज यजमान रामचंद्र राठौर-गायत्री राठौर लकेश्वर साहू-संतोषी साहू प्रमोद राठौर-खुशबू राठौर मंडल महामंत्री प्रताप सिंह कंवर सरपंच सकुन्ती कंवर जिला/कार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर मन्नू राठौर हीराराम राठौर रामकुमार केवट तुलसी साहू रामाधार बियार मालती जगत धनबाई केवट उर्वशी राठौर बृहस्पति केवट शैलेन्द्र राठौर रोहित साहू कुशाल बियार विशाल बियार लोकेश राठौर नीतीश साहू गजेंद्र साहू निलेश साहू तेरस यादव सुनील केवट अनिल केवट होरिल पाटले साथ में उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments