बिलासपुर : एसईसीएल में काम करने वाले कर्मचारियों की दीपावली इस बार जोरदार होगी। कंपनी की ओर से SECL सहित कोल इंडिया के हरेक कर्मचारी को इस बार एक लाख रूपए से अधिक का बोनस दिया गया है। अकेले एसईसीएल के 35705 कर्मियों को 356 करोड़ बोनस शुक्रवार (26 सितंबर) को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया। एसईसीएल प्रबंधन का दावा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी PLR राशि है। पिछले साल की तुलना में प्रत्येक कर्मी को ₹9,250 रूपए अधिक बोनस मिलेगा। एसईसीएल के कर्मियों को लगभग ₹356 करोड़ का सामूहिक लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
बता दें कि एसईसीएल कर्मियों के लिए परफॉरमेंस लिंक्ड रिवार्ड (PLR) (बोनस) की घोषणा हाल ही में कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के मार्गदर्शन और कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन व श्रमिक यूनियनों के बीच सहमति के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की गई। इस निर्णय के तहत एसईसीएल सहित कोल इंडिया के हर एक कर्मचारी को ₹1,03,000 का लाभ मिला।
एसईसीएल प्रबंधन की ओर से सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह निर्णय कर्मियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल अपने कर्मियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है और आशा करता है कि यह प्रोत्साहन सभी को और अधिक प्रेरित करेगा।



Comments