आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पेट से जुड़ी समस्याएं आम हो गई हैं गैस, कब्ज, एसिडिटी, अपच और पेट दर्द जैसे रोग अब हर घर की कहानी बन चुके हैं. लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार ये समस्याएं बार-बार लौट आती हैं. ऐसे में अगर कोई प्राकृतिक उपाय मिल जाए, तो क्या बात हो. एक ऐसा ही चमत्कारी उपाय है पपीते के पत्तों का पानी. जी हां, जिस पपीते को हम फल के रूप में खाते हैं, उसके पत्ते भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. खासकर पेट से जुड़ी बीमारियों में यह एक रामबाण की तरह काम करता है. अगर आप इसके फायदे जान लेंगे, तो यकीन मानिए आज से ही इसका सेवन शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पपीते के पत्तों का पानी क्या है?
पपीते के पत्तों को उबालकर जो पानी तैयार होता है, उसे पपीते के पत्तों का अर्क या जूस कहा जाता है. यह स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है, लेकिन इसके फायदे इतने जबरदस्त हैं कि स्वाद की चिंता करना बेकार है.
पेट के रोगों में कैसे मदद करता है पपीता के पत्तों का पानी? -
1. कब्ज और गैस से राहत
पपीता फल ही नहीं बल्कि इसके पत्ते भी कमाल के फायदे देते हैं. पपीते के पत्तों में एंजाइम्स होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह आंतों की सफाई करता है और गैस को बाहर निकालने में मदद करता है.
2. एसिडिटी और अपच में फायदेमंद
पपीता के पत्ते का पानी पेट में एसिडिटी और अपच की समस्या को दूर करने में मददगार हैं. यह पेट में एसिड का संतुलन बनाए रखता है. खाने के बाद भारीपन और जलन को कम करता है.
3. लिवर को करता है डिटॉक्स
अगर आप रेगुलर पपीते का पत्तों का पानी पीते हैं तो ये लिवर को साफ करता है और उसकी फंक्शनिंग को भी बढ़ाता है. यह फैटी लिवर जैसी समस्याओं में भी सहायक है.
4. डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने में मददगार
अगर आप पपीता के पत्तों का पानी डेंगू में पीते हैं तो ये रिकवरी में मदद कर सकता है. यह पानी डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है. हालांकि इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें.
5. इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है
पपीता के पत्तों का पानी इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग बनाने में मदद कर सकता है. पेट ठीक रहेगा तो शरीर की इम्यूनिटी को भी बढ़ाएगा. यह शरीर को अंदर से साफ करता है और सइंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है.
कैसे बनाएं पपीते के पत्तों का पानी?
इन बातों का ध्यान रखें
गर्भवती महिलाएं या कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका सेवन करें. ज्यादा मात्रा में सेवन करने से उल्टी या दस्त हो सकते हैं.
Comments