सोशल मीडिया से आपत्तिजनक मैसेज को हटाने की बात को लेकर हत्या करने वाला एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्यायालय में किया गया पेश

सोशल मीडिया से आपत्तिजनक मैसेज को हटाने की बात को लेकर हत्या करने वाला एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को न्यायालय में किया गया पेश

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : प्रार्थी गुलाब गायकवाड उम्र 45 वर्ष, निवासी लालपुर (हरदी) थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत माह पूर्व में हुए विवाद के चलते एक विधि के साथ संघर्षरत बालक ने अपने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज करने की बात को लेकर, इसका लडका टार्जन गायकवाड ने विधि के साथ संघर्षरत बालक को कहा कि आपत्तिजनक मैसेज को हटा दो कहने पर विधि के साथ संघर्षरत बालक ने इसके लडका टार्जन को तुम्हे देख लूंगा कहकर धमकी दिया था और गांव छोडकर भाग गया था। उक्त बात को इसका लडका उसी समय इसे बताया था। आज दिनांक 25.09.2025 को शाम 07 बजे बाजार चौक चबुतरा नीम पेड के पास इसका लडका टार्जन गायकवाड एवं एक अन्य के साथ बैठा था उसी समय विधि के साथ संघर्षरत बालक आया और टार्जन के साथ वाद-विवाद करने लगा, टार्जन गायकवाड ने उक्त आपत्तिजनक मैसेज का विरोध किया। जिसके चलते विधि के साथ संघर्षरत बालक ने इसके लडके टार्जन के पेट में चाकू मार दिया और धक्का देकर भाग गया। पेट में गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया था जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल नवागढ़ लेकर गये डॉक्टर द्वारा चेक करने पर बताया कि टार्जन की मृत्यु हो गया है, विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा इसके लडके को धारदार चाकू से हत्या करने की नियत से प्राण घातक गंभीर चोट पहुचाकर हत्या किया है कि रिपोर्ट पर थाना  नवागढ़ में आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) BNS,3(2),(V)ST/SC Act के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना दौरान घटना स्थल निरीक्षण एवं शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक  ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में  प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा कौशिल्या साहू, डीएसपी  संतोषी ग्रेस  के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ़ उप निरीक्षक अलील चंद सहित उनकी टीम को विवेचना कार्यवाही में लगाया गया। प्रकरण में वैज्ञानिक अधिकारी सीन ऑफ क्राईम यूनिट बेमेतरा का भी सहयोग लिया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान विधि के साथ संघर्षरत बालक से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू को विधि के साथ संघर्षरत बालक की निशानदेही पर जप्त किया गया। प्रकरण में एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया। 

 इस संपूर्ण कार्यवाही डीएसपी संतोषी ग्रेस के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ़ उप निरीक्षक अलील चंद, सउनि दीनानाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, अजय बंजारे, अशोक तिर्की, ओम प्रकाश मनहरे, आरक्षक राजेन्द्र साहू, ओंकार निर्मलकर, मेलाराम यादव, रविकांत चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल, राजआडिल, सुरेश साहू, भुपेन्द्र चंद्रवंशी, सहित थाना नवागढ़ के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments