GATE 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बढ़िया खबर है। GATE 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदावारों ने इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया था वे सभी अब आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स या दिए डायरेक्ट लिंक के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
किस तारीख तक के लिए हुई एक्सटेंड?
GATE 2026 के लिए आावेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 6 अक्टूबर तक(बिना विलंब शुल्क) अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, लेट फीस के साथ उम्मीदवार GATE 2026 के लिए 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी तारीऱख 28 सितंबर 2025 थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक
आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को कितनी देना होगा शुल्क?
GATE 2026 के लिए आावेदन करने हेतु महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी* उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर)के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं, विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को 2000 रुपये (प्रति टेस्ट पेपर) का आवेदन शुल्क देना होगा।
कब होगा परीक्षा का आयोजन और कब घोषित किए जाएंगे परिणाम?
आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिरक, आईआईटी गुवाहाटी द्वारा GATE 2026 परीक्षा को 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा के परिणाम को 19 मार्च 2026 को जारी किया जाएगा।
Comments