टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई, बोले – क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा "ऑपरेशन सिंदूर "का जज़्बा

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर गुरुचरण सिंह होरा ने दी बधाई, बोले – क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा "ऑपरेशन सिंदूर "का जज़्बा

रायपुर : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ पूरे देश में खुशी का माहौल है। दिल्ली, मुंबई से लेकर रायपुर तक क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी से टीम इंडिया की कामयाबी का जश्न मनाया।

छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत केवल खेल की नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के आत्मविश्वास और एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने अप्रैल 2025 में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफल बनाया, उसी तरह क्रिकेट के मैदान पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

होरा ने कहा, “तिरंगा हर मैदान में विजय श्री प्राप्त करता है। रणभूमि हो या रनभूमि, भारत का जवाब हमेशा करारा था, करारा है और करारा रहेगा। टीम इंडिया की यह जीत ऑपरेशन सिंदूर के उसी जज़्बे की याद दिलाती है, जिसने पूरे देश का मान बढ़ाया।”

उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीति और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। इसके अलावा, तिलक वर्मा की नाबाद 69 रनों की पारी, कुलदीप यादव के 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी को जीत में निर्णायक बताया। होरा ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, देशवासियों की दुआ और आशीर्वाद का परिणाम है।

गुरुचरण सिंह होरा ने विश्वास जताया कि टीम इंडिया इसी जज़्बे और समर्पण के साथ खेलते हुए 2026 टी20 वर्ल्ड कप सहित कई और अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है और ऐसे गौरवशाली क्षण हर भारतीय के लिए गर्व का विषय हैं।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News