विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जनता की राय से 10 सूत्रीय चर्चा कर पारित किया गया

विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जनता की राय से 10 सूत्रीय चर्चा कर पारित किया गया

 

सुकमा :  जिले के ग्राम पंचायत मुरतोंडा में जनता की आक्रोश को नज़र लगाते हुए, ग्राम पंचायत मुरतोंडा में 28 सितंबर 25 को सभी जनता की निर्णय के अनुसार विशेष ग्राम सभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया जहां 350 से अधिक ग्रामीणों ने विशेष ग्राम सभा में भाग लिया गया आपको बता दें कि मुरतोंडा ग्राम पंचायत में सरपंच की मौजूदगी नहीं होने के कारण उपसरपंच जगन्नाथ यादव की अध्यक्षता में एवं ग्राम सभा अध्यक्ष पुलिसिंग के नेतृत्व में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभी ग्रामीणों ने मुरतोंडा सेल्समैन नंदकिशोर को लेकर भारी आक्रोश जताईं है, ग्रामीणों का आरोप है कि सेल्समैन नंदकिशोर राशन वितरण में भारी धांधली कर रहा है जिसको लेकर गोलागुडा निवासी महारू यादव ने विरोध किया तो सेल्समैन नंदकिशोर ने महारू यादव को सेल्समैन नंदकिशोर ने मारपीट कर दिया जिसको लेकर गोलागुडा के दो दर्जन से अधिक सभी युवाओं ने आक्रोश में आकर विशेष ग्राम सभा आयोजन कर सेल्समैन को त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य अवधि को समाप्त करने को लेकर विशेष ग्राम सभा में बात रखी गई जहां सभी जनता की निर्णय के अनुसार कार्य अवधि समाप्त करने का पारित किया साथ ही नंदकिशोर को प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद से त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाने को लेकर पारित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

ग्रामीणों का क्या आरोप रही जहां विशेष ग्राम सभा करने के मजबूर हुए।

गौरतलब है कि सरपंच मुका राम किसी की बहकावे में आकर कुछ वार्ड पंच 4-5 ग्रामीणों के बीच फर्जी तरीके से नियम पारित कर भूमि अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों को परेशान कर दी गई है जिससे सभी ग्रामीणों ने आक्रोश जताईं थी ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा नियम मुरतोंडा निवासियों के लिए घातक साबित हो रही है, साथ ही सामुहिक प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर को नियुक्त करने के समय भी फर्जी तरीके से नियुक्त किया गया जिस वक्त कुछ ही लोग मेला में रहे उसी वक्त नियुक्त किया गया दरअसल नियुक्त करने के लिए ग्राम सभा के निर्णय के बाद नियुक्त किया जाना चाहिए था जिसको लेकर अध्यक्ष पद से नंदकिशोर को पद से हटाए जाने का निर्णय लिया गया।

पेसा कानून की हवाला दी जा रही।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत मुरतोंडा 5 वी अनुसूची क्षेत्र है दरअसल सभी ग्रामीणों को रोजमर्रा की जरुरतों को पेसा कानून का हवाला देकर रोक लगाया जाना एवं कोई व्यक्ति जरुरतों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना चाहता है उसे धमकी देकर रोक लगाई जा रही है जिससे ग्रामीण आक्रोश में आकर विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर नियम के अनुसार कार्रवाई करते हुए जायज नियमों को पारित की गई। साथ ही अजगर अली को ग्राम सभा के द्वारा चेतावनी दी गई कि किराना एवं मूर्गा कटिंग दुकान को सड़क किनारे से हटाने को कहा गया लेकिन उन्होंने ने दुकान को सड़क किनारे से हटा दिया और अजगर ने कहा कि स्वयं टीन (सीट) को उतारुगा कहा कुछ ही युवाओं के द्वारा दुकान को छत-विक्षत कर दबंगई दिखाते हुए तोड़ फोड़ कर दिया गया अजगर अली बेघर होने की कगार पर रहा है जाहां नये सिरे से नियम पारित कर पूर्व में रही मकान एवं दुकान स्थाई रूप से सुरक्षित कर दी गई जिससे उन्हें राहत मिली।

इन प्रमुखों मुद्दो को पारित किया गया।

1) सेल्समैन नंदकिशोर को राशन दुकान से त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाने का पारित किया गया।

2) प्रबंधन समिति अध्यक्ष पद से त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाने का पारित किया गया।

3) अजगर अली का मकान पूर्व में जहां है वहीं सुरक्षित रहने का पारित किया गया।

4) पूर्व में जमीन अतिक्रमण को नहीं हटाया जाएगा व नये अतिक्रमण रोक करने का पारित किया गया।

5) निजी भूमि पर कांप्लेक्स निर्माण कर किसी भी व्यक्ति को एग्रीमेंट कर किराया पर देने का पारित किया गया।

6) गोलागुडा,डोगरी पारा,फोटकूरास,निरगुंडी तक सीमांकन करने का पारित किया गया।

7) गोलागुडा में सरकारी भवन एवं किसी भी तरह की काम्प्लेक्स निर्माण नहीं करने का पारित किया गया।

8) युवाओं के लिए खेल ग्राउंड निर्माण करने की पारित की गई।

9) एस्सार मद से आने वाली राशि को ग्राम सभा में पारित कर हितग्राहियों के निर्णय के बाद कार्य किया जाए।

10) कानकीपारा राशन दुकान को समूह संचालित त्वरित करने की पारित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से इनकी मौजूदगी रही है।

पूर्व सरपंच,परदेशी नाग, पूर्व सरपंच, गंगा राम बघेल, कोटवार, रामा बघेल, ग्राम सभा अध्यक्ष, फूलसिंह बघेल, उपसरपंच, जगन्नाथ यादव, मुन्ना राम नाग, वार्डपंच, संतोष कुमार यादव वार्ड पंच चमरिन यादव पति, बालक राम यादव,पारा प्रमुख पोडियमी पोदिया, धनीराम यादव, एवं सभी वार्ड पंचगण ग्राम पटेल सियान सजन समेत सभी ग्राम पंचायत मुरतोंडावासियो की भारी संख्या में मौजूदगी रही है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments