रायपुर : शिवाजी रेसीडेंसी, कमल विहार निवासी रिषी तिवारी के साथ भाजपा ओ.बी.सी.मोर्चा के कोषाध्यक्ष उदय बराडे द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ न सुनने पर जान से मारने की धमकी देते हुये डंडा एवं रॉड से वार कर बर्बर तरीके से मारपीट की गई। मारपीट की घटना के बाद रिषी तिवारी एफ.आई.आर. दर्ज कराने टिकरापारा थाने गया तो वहां ड्यूटी पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करने से मना कर दिया। इस घटना की जानकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज शर्मा एवं अन्य कांग्रेसजनों को मिलने पर टिकरापारा थाना पहुंचे, थाने में उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करने में आनाकानी की गई तो पंकज शर्मा एवं अन्य कांग्रेसजनों द्वारा थाना परिसर में ही धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। तब जाकर भाजपा कार्यकर्ता उदय बराडे पर एफ.आई.आर दर्ज की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा ने इस घटना की निंदा करते हुये कहा कि पीड़ित रिषी तिवारी के साथ जो भी हुआ है वह पूरी तरह से गलत है और यह बात स्पष्ट है कि अगर आप मोदी के मन की बात से सहमत नहीं होते है तो भाजपा के लोग आप पर डंडे से हथियारों से हमला करेंगे और मन की बात सुनने के लिये बाध्य करेंगे। एैसे समाज विरोधी असामाजिक तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है। भाजपा कार्यकर्ता अपनी नाकामियों को छिपाने और खिसकते हुये जनाधार को देखकर उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है और वे आम लोगो के साथ मारपीट करने के लिये उतारू हो गये है।टिकरापारा थाना घेराव करने वालों में सुरेश धीवर, आस मोहम्मद, सूर्या निर्मलकर, जसमीत सेठी, धीरज जैन, तीरथ साहू, जादूमणी भारती, सजमन बाग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Comments