गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस 6 नग बहुमूल्य हीरा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में इण्ड टू इण्ड कार्यवाही करते हुए हीरा को बेचने एवं खरीदने व खपाने वाले आरोपियों को धर–दबोचा है।मालूम हो कि गरियाबंद पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 नग हीरा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 सितम्बर रविवार को थाना गरियाबंद को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जिला अस्पताल गरियाबंद के सामने रोड पर अपने पास बहुमुल्य खनिज सामाग्री हीरा रखा है, जिसे बेचने की फिराक में घुमते हुए ग्राहक का इंतजार करते खड़ा है। सूचना पर थाना गरियाबंद से पुलिस स्टाफ घटना स्थल रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की। मौके पर एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम जैन कुमार नेताम पिता उम्र 45 वर्ष साकिन ग्राम छिंदौला थाना गरियाबंद का रहने वाता बताया। उक्त आरोपी की तलाशी लेने पर लोवर के जेब से एक सफेद कागज में लिपटा हुआ 06 नग हीरा खनिज पदार्थ अवैध रूप से मिला। अवैध हीरा रखने एवं बिक्री करने के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी जैन कुमार नेताम द्वारा बताया गया कि अवैध हीरा को रघुराम ध्रुव साकिन कोसमबुड़ा के द्वारा बेचने के लिए दिया गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
जिसे आरोपी जैन कुमार के द्वारा आरोपी सूरज सोनी उम्र 30 साल साकिन जेल कॉलोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी एवं विशाल सोनी उम्र 25 साल साकिन जेल कॉलोनी बठेना थाना सिटी कोतवाली धमतरी को अवैध हीरा बेचने के लिए घटना स्थल में बुलवाया था। दोनो आरोपियो को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पतासाजी करते हुए अवैध हीरे का बिक्री करता आरोपी रघुराम ध्रुव साकिन कोसमबुड़ा को समक्ष गवाहन के गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार प्रकरण में इण्ड टू इण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपियां का कृत्य धारा- 303(2),3(5)बीएनएस 21(4) खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 06 नग अवैध हीरा के साथ एक नग NOTHING कंपनी का मोबाइल, एक रीयलमि कंपनी का मोबाइल को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Comments