सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा कोदवारी पारा में बिजली करंट से मछली आखेट करने के दौरान तरंगित पानी के चपेट में आने से एक ग्रामीण युवक को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।इस हादसे को लेकर चौकी कुन्नी से बिना नम्बरी मर्ग क्रमांक 00/2025 धारा 194 बीएनएस की डायरी नम्बरी मर्ग कराने थाना लखनपुर पेश करने पर नम्बरी मर्ग इटीमेशन चाक किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोदरू राम मझवार वल्द स्व0 देवायर मझवार उम्र 50 वर्ष जाति मझवार साकिन ग्राम पटकुरा कोदवारी पारा थाना लखनपुर
चौकी कुन्नी 28 सितंबर रविवार को साढ़े चार बजे कदममुडा नाला पानी में बीजली करेंट लगाकर मछली आखेट करने गया था। इसी दरमियान युवक पानी के तरंगित करेंट के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
मक़तूल के चचेरे भाई गोपाल राम मझवार पिता स्व मोहित राम मझवार ने पुलिस चौकी कुन्नी में 29 सितम्बर दिन सोमवार को घटना की इतिला दिया। चौकी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद से मकतूल के परिवार वालों में शोक व्याप्त है।
Comments