1 अक्टूबर 2025 से रेलवे ने जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुक करते समय पहले 15 मिनट तक आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा. यानी, अब आप तब तक टिकट बुक नहीं कर सकते, जब तक आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक न हो और मोबाइल पर आया OTP न डाला जाए.
क्यों लाया गया ये नियम:- रेलवे ने ये कदम फर्जी बुकिंग, बॉट्स से टिकट उठाने और एजेंट्स द्वारा टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया है. अक्सर देखा गया है कि बुकिंग शुरू होते ही सेकंडों में सारे टिकट खत्म हो जाते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते थे. अब आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टिकट वही व्यक्ति बुक करे, जो असली यात्री है. इससे बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित होगी.
कैसे काम करेगा ई-आधार वेरिफिकेशन:- जब आप IRCTC पर लॉगिन कर टिकट बुक करने जाएंगे, तो पहले यह देखा जाएगा कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं. अगर लिंक है, तो आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. वही OTP डालकर आप टिकट बुक कर सकते हैं. यह नियम जनरल, स्लीपर, AC हर श्रेणी की बुकिंग पर लागू होगा, लेकिन सिर्फ पहले 15 मिनट के लिए. उसके बाद बिना आधार वाले यूजर्स भी टिकट बुक कर सकेंगे, लेकिन तब तक ज्यादा संभावना है कि टिकट वेटिंग में चला जाए.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
अगर आधार नहीं है तो क्या करें:- अगर आपके पास आधार नहीं है या आपका IRCTC अकाउंट लिंक नहीं है, तो आप पहले 15 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे. बाद में आप बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन टिकट कन्फर्म मिलने की संभावना कम होगी. इसलिए सुझाव यही है कि अभी से अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करा लें। इसके लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप के “My Profile” सेक्शन में जाकर आधार डिटेल्स जोड़ी जा सकती हैं. ध्यान दें कि आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है, ताकि OTP मिल सके.
काउंटर से टिकट बुक करने पर क्या होगा:- रेलवे स्टेशन के PRS काउंटर से टिकट बुक करने वालों के लिए भी अब OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा. टिकट बुक करवाते समय आधार नंबर और उस पर आया OTP देना होगा. अगर आप किसी और के लिए टिकट बुक करवा रहे हैं, तो उसका आधार नंबर और OTP जरूरी होगा.



Comments