छुरिया : छुरिया विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह के आश्रित ग्राम आंको में ग्रामवासियों की मांग पर कला मंच के सामने शेड निर्माण के लिए 7 लाख रुपए देने की घोषणा को पूर्ण करने पर ग्रामवासियों ने भूमिपूजन के लिए खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता चंद्रिका प्रसाद डडसेना व संजय कुमार सिन्हा अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया,मंडल अध्यक्ष कांता प्रसाद साहू,धन्ना यादव सेक्टर प्रभारी सहित पदाधिकारी को बुलाया गया,सभी अतिथियों ने मां दुर्गा प्रतिमा का पूजा अर्चना किया गया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डड़सेना ने कहा कि जबसे राज्य में हमारी सरकार बनी है विकास की गंगा बह रही है,वैसे ही सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के निरंतर विकास कर रहे है,आज हम विकास की कड़ी में शेड निर्माण स्वीकृति होने से गांव के सामूहिक कार्य धार्मिक आयोजन,शादी विवाह,नाच गम्मत,इस शेड पर किया जा सकता है,पंडाल की आवश्यकता नही होगी,जिससे आर्थिक रूप से गांव मजबूत होगी । श्री सिन्हा ने कहा कि विष्णु देव साय ने सभी वर्गों के लिए काम रही है,महतारियों को प्रतिमाह एक हजार रुपए उनके सम्मान में दे रही है,किसानों को उनके हक धान उपार्जन खरीदी इकत्तीश सौ रुपए ।
कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष कांता साहू,धन्ना यादव,कल्याण सिंह चंद्रवांसी सरपंच ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नैनसिंह पटेल,टीकम साहू,देवानंद सहारे,ईश्वर लड़े, इठोबा चौहान,दरबार यादव,खिलावन साहू,अशोक सलामे,लुकेश साहू, सुकल राम, रेवा राम,अशोक सेन,राजकुमार साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।



Comments