सनी देओल की लाहौर 1947 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग!

सनी देओल की लाहौर 1947 पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग!

सनी देओल लंबे वक्त से अपनी वॉर फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे थे. लेकिन अब उन्होंने बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी कर ली है. शूटिंग खत्म करते ही अब सनी पाजी अपनी अगली फिल्म को लेकर बिजी होने वाले हैं. उनकी मच अवेटेड फिल्मों में से एक लाहौर 1947 की शूटिंग सुपरस्टार फिर से शुरू करने जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल 10 अक्टूबर से राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

लाहौर 1947 का अपकमिंग शेड्यूल 12 दिनों तक चलने की उम्मीद है और कहा जा रहा है कि इसमें नए जोड़े गए सीन्स पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग कथित तौर पर पंजाब में होगी और इसकी तैयारी चल रही है. रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल और राजकुमार संतोषी नए सीन्स की ज़्यादातर शूटिंग पंजाब की रियल लोकेशन पर करेंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

कहां से आया ‘लाहौर 1947’ का आइडिया:- एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने बताया कि लाहौर 1947 का आइडिया कैसे आया. उन्होंने कहा “यह एक ऐसा टॉपिक था जिस पर राजकुमार संतोषी और मैं सालों से चर्चा करते रहे थे. हम इसे अंजाम देने की कोशिश करते रहे. जाहिर है गदर के बाद यह मुमकिन हो पाया. आमिर मेरे पास आए और कहा कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं. बाद में, सबने हां कर दी. फिल्म के बारे में बात करते हुए, सनी ने कहा, “इसका सब्जेक्ट बहुत इमोशनल है. राजकुमार संतोषी और मैंने तीन गंभीर फिल्में दी हैं. लाहौर 1947 में किरदार में तीव्रता और गहराई है. यह एक प्ले है जिसका रूपांतरण किया गया है. उम्मीद है कि हम इसे जल्द से जल्द रिलीज करने की कोशिश करेंगे.”

‘लाहौर 1947’ की कहानी और स्टार कास्ट:- असगर वजाहत के पॉपुलर प्ले “जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी” पर बेस्ड यह फिल्म विभाजन के समय के बैकग्राउंड पर बेस्ड है और इसकी कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लखनऊ से लाहौर आकर बस जाता है. उसे एक हिंदू परिवार द्वारा खाली की गई हवेली आवंटित की जाती है. हालांकि, चीजें तब नाटकीय मोड़ लेती हैं जब उन्हें पता चलता है कि हिंदू परिवार अभी भी उस घर में रह रहा है और जाने से इनकार कर रहा है. सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ, “लाहौर 1947” में शबाना आज़मी, अली फज़ल और करण देओल भी लीड रोल में हैं.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments