सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में SECL भटगांव की बंद दुग्गा ओसीएम खदान में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ। सुरंग धंसने से 30 वर्षीय शिव बरवा दब गए। मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने 24 घंटे की मेहनत के बाद उनका शव बाहर निकाला।
बताया गया कि सोमवार को तीन युवक अवैध उत्खनन के लिए खदान में गए थे। सुरंग के अंदर प्रवेश करते ही ऊपर का हिस्सा गिर गया और शिव बरवा दब गए। साथ आए दो युवक बचकर गांव लौटे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
रेस्क्यू अभियान में बीहड़ इलाके और पानी गिरने के कारण कई घंटे तक कठिनाई रही। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक अंबिकापुर के सरगवां गांव के निवासी थे और भटगांव में अपने ससुर के घर रह रहे थे।
इस खदान में अवैध उत्खनन लगातार जारी है, जबकि यह 2012 से फॉरेस्ट क्लियरेंस न मिलने के कारण बंद है। इससे पहले भी यहां कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं।
Comments