किरंदुल : किरंदुल कॉम्प्लेक्स के एनएमडीसी लिमिटेड मुख्यालय,हैदराबाद और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त निदेशों के अनुसार किरंदुल परियोजना में रवीन्द्र नारायण,अधिशासी निदेशक के कुशल निर्देशन एवं के एल नागवेणी उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन से परियोजना में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा हैं।इसके अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ही ग्रेस फाउंडेशन, हैदराबाद द्वारा कैंसर जांच हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
यह शिविर परियोजना के प्रशासनिक भवन, चोलनार पंचायत,कोड़ेनार पंचायत,कड़मपाल पंचायत, परियोजना चिकित्सालय,बैला क्लब,किरंदुल एवं स्थानीय फुटबॉल ग्राउंड जैसे विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पत्नियां, 25 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु की महिलाओं एवं नगर/ग्रामीण महिलाओं के लिए 19 सितंबर को आयोजित किया गया है जिसमें 313 लोगों की जाँच हुई।शिविर में उपलब्ध डॉक्टर्स, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जॉंच व एक्स-रे किए जा रहे है तथा जांच उपरान्त कैंसर जैसे बीमारियों के इलाज की सलाह दी जा रही हैं।कैंसर जॉंच शिविर के दौरान परियोजना के मानव संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी का अमूल्य सहयोग कर रहे हैं।
Comments