उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बिना परमिशन गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम पर हजारों लोगों को टिकट भी बेचें गए. पुलिस को जब इस आयोजन की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच में पाया कि गरबे का आयोजन बिना परमिशन के किया जा रहा है. अब पुलिस ने इस मामले में आयोजक को एक नोटिस भेजा है. पुलिस का कहना है कि अगर इसके बाद भी कार्यक्रम का आयोजन होता, तो मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
वाराणसी के कैंट थाना इलाके में होटल डी पेरिस में गरबा रास महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. एक्टर पवन सिंह के नाम पर हजारों लोगों को टिकट बेचे गए. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को ये आयोजन होना था, लेकिन इस कार्यक्रम के लिए कोई परमिशन नही ली गई थी. गरबा रास महोत्सव 5.0 नाम से डांडिया प्रोग्राम 30 सितंबर को शाम छह बजे से रात दस तक और एक अक्टूबर को भी इसी समयावधि में ये डांडिया का कार्यक्रम होना था.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पवन सिंह के नाम पर बेचे गए टिकट:- अनील साहू वेडिंग प्लानर इस कार्यक्रम के आयोजक थे. दावा किया गया था कि भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह इस कार्यक्रम में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होंगे. हजारों लोगों को ये बताकर टिकट बेचा गया था, लेकिन कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है कि इस कार्यक्रम की कोई अनुमति नही ली गई है. भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के नाम पर टिकट बेचे गए हैं.
पुलिस ने आयोजनकर्ता को भेजा नोटिस:- पुलिस ने बिना परमिशन के कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजनकर्ता को नोटिस भेजा है. पुलिस का कहना है कि यदि फिर भी ये कार्यक्रम होता है, तो आयोजक समूह और होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी. अब देखना यह होगा कि आखिर जिन लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टिकट खरीदा है. उनके पैसे वापस होंगे या नहीं?
Comments