रोज़ाना माउथवॉश का इस्तेमाल हर किसी के लिए ज़रूरी नहीं है. अगर आप दिन में दो बार सही तरीके से ब्रश करते हैं, फ्लॉस करते हैं और नियमित रूप से डेंटिस्ट को दिखाते हैं, तो यही सबसे अच्छा तरीका है. फिर माउथवॉश की जरूरत क्यों होती है. क्या रोजाना माउथवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं?
माउथवॉश असल में एक तरह का लिक्विड होता है, जिसे कुल्ला करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अलग-अलग तरह के इंग्रेडिएंट्स होते हैं—जैसे एंटी-बैक्टीरियल एजेंट्स, फ्लोराइड या फ्रेशनेस देने वाले ऑयल्स. इसका मकसद है मुंह में बैक्टीरिया को कम करना, सांस की बदबू हटाना और कभी-कभी दांतों को कैविटी से बचाना.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
माउथवॉश के फायदे
1. सांस की बदबू से राहत माउथवॉश तुरंत फ्रेशनेस देता है और बदबू को कम करता है.
2. बैक्टीरिया कम करता है एंटीबैक्टीरियल माउथ वॉश से बैक्टीरिया की ग्रोथ थोड़ी देर तक कम रहती है.
3. गम्स को हेल्दी रखने में मदद कुछ माउथवॉश मसूड़ों की सूजन और ब्लीडिंग कम करने में मदद कर सकते हैं.
4. कैविटी प्रोटेक्शन फ्लोराइड वाले माउथवॉश कैविटी से बचाने में सहायक हो सकते हैं.
रोज़ाना इस्तेमाल के नुकसान
1. मुंह का सूखना (Dry Mouth)- कई सारे माउथवॉश में अल्कोहल होती है जो लार को कम कर देती है और मुंह सूखा देती है. लार कम होगी तो बैक्टीरिया बढ़ने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं.
2. ओरल बैलेंस का बिगड़ना- हमारे मुंह में अच्छे और बुरे दोनों तरह के बैक्टीरिया रहते हैं. रोजाना माउथवॉश के इस्तेमाल से अच्छे बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.
3. आर्टिफिशियल फ्रेशनेस- अगर आप माउथवॉश का इस्तेमाल मुंह की दुर्गंध को हटाने के लिए करते हैं तो आपको बता दें कि माउथवॉश सिर्फ अस्थायी राहत देता है. असली समस्या पेट, गम्स या दांतों की बीमारी हो सकती है.
4. दांतों और मुंह में एलर्जी- माउथवॉश के लगातार इस्तेमाल से कई लोगों को जलन, मुंह में छाले और एलर्जिक रिएक्शन हो सकते हैं.
Comments