दुर्ग : जिले में एक युवक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से पैसे लिए और उसे मार डाला। आरोपी आकाश बघेल (27 साल) खुद वाटर फिल्टर प्लांट में संविदा पर काम करता था, लेकिन दूसरों को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देता था।
मामला नगपुरा चौकी क्षेत्र के टेमरी गांव का है। आरोपी ने महिला को नगर पालिका में संविदा पर नौकरी लगवा देने का झांसे में लेकर 50 हजार लिए थे। जब महिला की नौकरी नहीं लगी तो वह पैसे की मांग करने लगी और थाने में शिकायत की बात कही, जिससे डरकर आकाश ने 1 लाख सुपारी देकर उसे मरवाया। आरोपी ने अपने साथी संग मिलकर महिला का बेल्ट से गला घोंटा फिर चुनरी फंसाकर जान निकलते तक मारा। हत्या के बाद सुपारी लेने वाला आरोपी पकड़ा गया था लेकिन मास्टर माइंड आकाश डोंगरगढ़ मेला देखने चला गया था। वहां से केरल घूमने चला गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी आकाश मृतक गंगोत्री जांगड़े (40 साल) से अक्सर संपर्क में रहता था। उसने उसे यकीन दिलाया कि उसके जानकार अमन नाम का बड़ा अफसर है, जो नगर पालिका और नगर पंचायत में संविदा पर नौकरी लगवा देते है। अगर किसी को नौकरी की जरूरत होगी तो वो लगवा देगा। इसके लिए उसने 30 से 50 हजार रुपए तक की डिमांड की और महिला से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।
असल में अमन नाम से कॉल करने वाला कोई दूसरा नहीं बल्कि खुद आकाश ही था, जो दूसरे मोबाइल नंबर से फर्जी अफसर बनकर गंगोत्री को ठग रहा था। आरोपी अपने दूसरे मोबाइल से अमन बन कर गंगोत्री जांगड़े को फोन कर यह विश्वास दिलाता था कि आप पैसा आकाश के एकाउंट में ट्रांसफर कर दो नौकरी लग जाएगी। गायत्री को लगा कि अमन सच में कोई बड़ा अफसर है। उसने भरोसा कर उसके खाते में पैसे डाल दिए। आरोपियों ने गंगोत्री से जिन-जिन की नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए थे, उनके लिए 20 सितंबर की तारीख इंटरव्यू के लिए तय की थी। इस पर गंगोत्री ने कहा कि अगर तय तारीख और समय पर इंटरव्यू नहीं हुआ और नौकरी नहीं मिली तो वे इसकी शिकायत कर देगी।
ये भी पढ़े : नवरात्रि में उगने वाले जौ का सेवन करने के ये हैं फायदे,जानें कैसे करें सेवन
इसी बात को लेकर आकाश डर गया कि कहीं वो पकड़ा न जाए। ऐसे में उसने गंगोत्री को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की और एक युवक को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवा दी। हत्या करने से पहले ही आकाश ने पैसे सीधे निर्भय के बैंक खाते में ट्रांसफर भी किए गए। 20 सितंबर को इंटरव्यू होना था। उससे एक दिन पहले 19 सितंबर की रात आकाश और निर्भय गंगोत्री जांगड़े को खाने के बहाने ग्राम टेमरी ले गए। वहां पहले आरोपी निर्भय ने बेल्ट से गला दबाया और फिर आकाश ने गंगोत्री को पटक दिया। दोनों ने मिलकर गले में बेल्ट व चुनरी फंसाकर महिला का दम घोंट दिया। पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था।
Comments