बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही : 4 जुआरियों से नगदी रकम 2,580 /- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही : 4 जुआरियों से नगदी रकम 2,580 /- रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे:   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही  है। 

जिसके तहत 28 सितंबर 2025 को थाना खम्हरिया स्टाफ को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरगा शमशान घाट के पास सडक किनारे आम जगह पर मोमबत्ती के रोशनी मे कुछ जुआडियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर अवैध धन अर्जित कर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना खम्हरिया पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर जुआडियान पकड़े गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

जिसमें थाना खम्हरिया में 01 प्रकरण दर्ज कर 04 जुआडियानो  01. सीताराम साहू उम्र 28 वर्ष, 02. भुपत साहू उम्र 30 वर्ष, 03. घनश्याम साहू उम्र 30 वर्ष 04. मानसिंग साहू उम्र 41 वर्ष, सभी निवासी ग्राम बरगा थाना थान खम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 2,580/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। 

  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हरिया निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार क्षत्री, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, विनोद पात्रे, आरक्षक सौरभ सिंह, दिनेश निषाद, बलदेव निषाद,अशरफी खान, सनत आडिल सहित थाना खम्हरिया के समस्त पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments