भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा विकल्प मिलते हैं। कई निर्माता इस सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन वाली एसयूवी की बिक्री करती हैंं। स्कोडा की ओर से भी इस सेगमेंट में काइलैक की बिक्री की जाती है। कुछ दिनों तक हमें इस एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट को चलाने का मौका मिला। इस दौरान हमने इसे इंजन, फीचर्स, ड्राइविंग के मामले में कई कसौटियों पर परखने की कोशिश की। जिसके बाद हम आपको बता रहे हैं कि क्या इस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है या नहीं।
Skoda Kylaq कैसी है
स्कोडा की ओर से सबसे सस्ती एसयूवी के तौर पर काइलैक को भारत में ऑफर किया जा रहा है। लॉन्च के बाद से ही इस एसयूवी को कई लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि न तो इसमें कनेक्टिड लाइट्स मिलती हैं लेकिन सामने की ओर से इसमें चौड़ी ग्रिल मिलती है। एलईडी लाइट्स मिलती हैं। रियर में भी बॉक्सी और क्लीन लुक के साथ इसे ऑफर किया गया है। जो स्कोडा की बाकी एसयूवी में भी देखने को मिलता है। एसयूवी में सामने से लेकर पीछे तक क्लैडिंग दी गई हैं जो इसे किसी बड़ी एसयूवी की तरह दिखाने की कोशिश करती हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कैसा है इंटीरियर
एसयूवी के इंटीरियर को ड्यूल टोन थीम दी गई है। जिसमें ज्यादा जगह पर काले रंग का उपयोग किया गया है। साथ में हरे रंग के इंसर्ट्स भी दिए गए हैं जो काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि इसके एसी वेंट्स, एसी कंट्रोल पैनल, स्टेयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल को इससे बड़ी एसयूवी कुशाक से लेकर दिए जैसे लगते हैं। इसके फ्रंट में आर्म रेस्ट दिया गया है जो लंबी ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर को ज्यादा आराम देने का काम करता है। हालांकि इसमें दी गई लाइट के बटन की क्वालिटी को थोड़ा बेहतर किया जा सकता है। लेकिन एसयूवी की फ्रंट सीट में वेंटिलेशन जैसे फीचर को दिया है जो गर्मियों के मौसम में काफी आराम देता है। इसमें टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग मिलता है जो इस सेगमेंट की एसयूवी में कम ही देखने को मिलता है। ड्राइविंग सीट भी इलेक्ट्रिक तरीके से एडजस्ट की जा सकती है जो आपको प्रीमियम फील देने का काम कर सकता है और अपनी पसंद की पोजिशन में बैठकर कार को चलाना आसान बना देता है। एसयूवी में 360 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आसानी से दो से तीन बड़ी ट्रॉली बैग, डफल बैग में सामान को रखा जा सकता है। बूट स्पेस में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि छोटे बैग को सही से रखने के लिए हुक दिए गए हैं और रात या कम रोशनी के लिए इसमें बूट लैंप भी मिलेगी।
कैसे हैं फीचर्स
एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। जिनमें एलईडी लाइट्स, कॉर्नरिंग लैंप, फ्रंट के दरवाजों से की-लैस एंट्री, वायरलैस चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, आठ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सही फोकस के साथ इंटीरियर लाइट्स, बड़े ग्रैब हैंडल, फ्रंट में वेंटिलेटिड सीट्स, आर्मरेस्ट, 10.1 इंंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, छह स्पीकर ऑडियो सिस्टम, सिंगल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी है सुरक्षित
स्कोडा की काइलैक में सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा को दिया गया है। हालांकि इसमें दिए गए रियर पार्किंग कैमरा की क्वालिटी को बेहतर किया जा सकता है इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर को भी देकर स्कोडा इसे और बेहतर विकल्प बना सकती है। लेकिन फिर भी इसको क्रैश टेस्ट के बाद पूरे पांच अंकों की सेफ्टी रेटिंग मिलती है।
कितना दमदार इंजन
स्कोडा काइलैक में निर्माता की ओर से एक लीटर का टर्बो इंजन ही दिया जाता है। इंजन से एसयूवी को 115 पीएस की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। हमें इस एसयूवी के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट को चलाने का मौका मिला। जिसकी गियर शिफ्टिंग काफी स्मूथ है। छोटे इंजन के साथ भी इंजन से आपको शिकायत का मौका नहीं मिलता। इंजन की आवाज और वाइब्रेशन भी केबिन में नहीं आती जो काफी अच्छी बात है। ट्रैफिक के साथ ही खुली सड़कों पर भी इसे चलाना काफी आसान है। कम स्पीड के साथ ही तेज स्पीड में भी इस पर कंट्रोल रखना काफी आसान है। हाइवे पर भी इसमें ओवरटेक करने के लिए कोई परेशानी नहीं होती।
फाइनल वर्डिक्ट
आपको बेहद सुरक्षित एसयूवी में से एक की तलाश है। बाजार में मिलने वाले विकल्पों से हटकर कुछ चाहते हैं। ऐसे गाड़ी चाहिए जिसमें कुछ काफी ज्यादा और न ही कम फीचर्स मिलें। छोटा लेकिन दमदार और अच्छी हैंडलिंग वाली एसयूवी चाहिए तो आप स्कोडा की काइलैक को आसानी से चुन सकते हैं।
आपको ऐसी एसयूवी चाहिए जिसमें पैनोरमिक सनरूफ हो, ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम हो, ज्यादा बड़ा इंजन हो, ड्राइविंग के मोड्स होंं, ड्यूल जोन ऑटोमैटिक एसी हो, रियर में भी वेंटिलेटिड सीट्स होंं, 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स हों तो फिर आप किसी और विकल्प का चुन सकते हैं।
Comments