द्रिक पंचांग के अनुसार, अक्टूबर माह के पहले दिन यानी 1 तारीख को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि है, जिस दिन मां दुर्गा के 9वें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. साथ ही कन्या पूजन करना भी शुभ रहेगा. इसके अलावा बुधवार को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, अतिगण्ड योग, सुकर्मा योग, बालव करण, कौलव करण और तैतिल करण का भी निर्माण हो रहा है. हालांकि, बुधवार को चंद्र ग्रह का राशि गोचर होगा, लेकिन अन्य 8 ग्रहों की जगह नहीं बदलेगी. चलिए अब जानते हैं 1 अक्टूबर 2025, वार बुधवार का लव राशिफल.
मेष राशि
सिंगल मेष राशि के जातकों का सच्चे प्यार का लंबा इंतजार नवमी तिथि पर खत्म हो सकता है. हालांकि, शादीशुदा जातक इस दिन तनाव में रहने वाले हैं क्योंकि जीवनसाथी और घरवालों से किसी कारण झगड़ा होगा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनका दिन तनावपूर्ण रहेगा. बात-बात पर गुस्सा आएगा और किसी भी काम में मन नहीं लगेगा. इसके अलावा घर के बड़ों से झगड़ा होने के भी योग हैं.
मिथुन राशि
सिंगल मिथुन राशि के जातकों का सच्चे का इंतजार नवमी तिथि पर भी जारी रहेगा. वहीं, शादीशुदा जातकों का दिन हंसी-खुशी व्यतीत होगा. हालांकि, बुधवार को आप अपने काम से काम रखेंगे और कम बोलेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
कर्क राशि
यदि आप सिंगल हैं तो बुधवार को आपके सच्चे प्रेम की परिक्षा होगी, जिसमें सफल होने की संभावना कम है. वहीं, विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ सामंजस्य काफी अच्छा रहेगा.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों का दिन काफी अनुकूल रहने वाला है क्योंकि मूड अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से झगड़ा भी नहीं होगा.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातक दिल खोलकर जीवनसाथी से बातचीत करेंगे. इस बार न तो आपको उनसे बात करते समय संकोच होगा और न ही आप दोनों के संवाद के बीच कोई आएगा.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातक अपने प्रेम जीवन के शुरूआती दिनों की तरह ही बुधवार को प्रेमी के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे. उम्मीद है कि आप दोनों के बीच के क्लेश कम होंगे और घर का माहौल खुशनुमा रहेगा.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जोड़ों के लिए बुधवार का दिन अच्छा रहेगा, क्योंकि अधिकतर समय आप अपने साथी के साथ रहेंगे. साथ ही आपके रिश्ते में प्यार बढ़ेगा.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों के प्रेम जीवन में पुनः खुशियां लौटती प्रतीत हो रही हैं, जिनका भरपूर आनंद उठाना ही आपके लिए अच्छा रहेगा.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के जातकों के साथ कोई ऐसी घटना घट सकती है, जिस कारण आप अपने साथी के और नजदीक आ जाएंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उन्हें नवमी तिथि पर अपना सोलमेट मिलना संभव है.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों को जीवनसाथी के करियर से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिस कारण मूड अच्छा रहेगा. साथ ही दिन हंसी-खुशी व्यतीत होगा.
मीन राशि
अविवाहित मीन राशि के जातक किसी से भी मन न लगाएं क्योंकि आपके मन-मुताबिक कार्य नहीं होगा. इसके अलावा आपका रिश्ता जुड़ने की भी संभावना नहीं है. शादीशुदा जातकों के लिए नवमी का दिन सामान्य रहेगा.

Comments