शराब पीने के लिए मां ने पैसे देने से किया इंकार तो कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट,जेल दाखिल

शराब पीने के लिए मां ने पैसे देने से किया इंकार तो कलयुगी बेटे ने उतार दिया मौत के घाट,जेल दाखिल

सरगुजा : शराबी बेटे को मां ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इंकार किया तो कलयुगी कुपुत्र ने अपने ही जननी को मौत के घाट उतार दिया।दरअसल मामला थाना बतौली क्षेत्र के ग्राम सेदम का है । शराबी सुखनसाय वल्द शनीराम उम्र 27 साल ने 29 सितम्बर को अपने मां के साथ हुज्जत करते हुए वास्ते शराब पीने पैसे की माग करने लगा मां ने पैसा नहीं दिया जिससे नाराज शराबी बेटे ने लकडी के डंडे से मां तिजो बाई पति शनी राम मझवार को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं बुढे पिता बीच बचाव करने गया तो वहशी दरिंदे ने अपने जन्मदाता पिता को भी नहीं बख्शा और उसे भी पीटा जिससे पिता को भी गंभीर चोटे आई है।

आरोपी के भाई उप कुमार 30 सितंबर को थाना बतौली उपस्थित आकर अपने कातिल बड़े भाई सुखनसाय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया । प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1), 296, 351(3), 115(2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। दौराना विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के परिजनों का कथन लेख कर मामले के आरोपी सुखन साय को पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी ने अपना नाम सुखन साय आत्मज शनी राम उम्र 27 वर्ष साकिन सेदम थाना बतौली का होना बताया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक अनूप कुजूर, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट तिर्की, आरक्षक राजेश खलखो, राजू कुजूर, जोगी बड़ा, नवीन खलखो, संतोष बरवा, प्रदीप तिर्की, सैनिक रामभरोष तिर्की, गजानंद सिंह सक्रिय रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments