मुंगेली : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेशभर में हो रहे गोवंश तस्करी और सड़क हादसों में हो रही गायों की मौत के मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इसमें जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी गौठान योजना और गोबर खरीदी योजना बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बंद कर दी गई, जिसके चलते पिछले पौने दो सालों में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि समाचार माध्यमों और कार्यकर्ताओं की जानकारी के अनुसार लगभग 850 से अधिक गायें सड़क हादसों में कुचलकर मरीं, 1200 से ज्यादा गायें भूख-प्यास से मरीं, 200 से अधिक गायें जहरीला पदार्थ खाने जान दी। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दो साल में गांव और शहरों में पशुओं की संख्या करीब 40 फीसदी तक घट गई है, यानी लगभग 05 लाख से अधिक गोवंश गायब हो गया। यह सीधी तस्करी का मामला है, जो यूपी और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के स्लॉटर हाउस तक पहुंचा दिए गए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज भारत ब्राजील के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक बन गया है और हर साल 4.3 अरब डॉलर की कमाई बीफ निर्यात से हो रही है। साथ ही, इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा को बीफ निर्यातक कंपनियों से चंदा मिलने का भी खुलासा हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ में गौठान और गोबर खरीदी योजना शुरू कर गायों की सुरक्षा और पालन-पोषण सुनिश्चित किया था, जिससे ग्रामीणों की आय का साधन भी बढ़ा। लेकिन भाजपा की सरकार ने न केवल गौठान बंद किए, बल्कि न तो गो-अभयारण्य और न ही गोधाम बनाकर सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गई।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने मांग की कि पिछले पौने दो साल में गायब हुई लगभग 5 लाख गायों पर सरकार स्पष्टीकरण दे, प्रदेश के सभी 10800 गौठानों को पुनः शुरू किया जाए, गौठानों में चारा-पानी की सुरक्षित व्यवस्था की जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा के साथ थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, श्याम जायसवाल, स्वतंत्र मिश्रा, दिलीप बंजारा, संजय यादव, लोकराम साहू, उर्मिला यादव, दीपक गुप्ता, अरविंद वैष्णव, जित्तू श्रीवास्तव, दिलीप कौशिक, इंद्रजीत कुर्रे, जलेश यादव, टीपू खान, राजेंद्र यादव, बलराम यादव, नीरज यादव, मीथलेश चंद्राकर, विष्णु खांडे, भूपेंद्र साहू, अनिता विश्वकर्मा, आशुतोष पांडेय, शौकत अली, रसीद खान, शिवधृत लहरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।



Comments