गरियाबंद : गरियाबंद जिला मुख्यालय में स्थित माता शीतला मंदिर में आज वर्षों सालों से चली आ रही पुरानी परम्परा के अनुसार ज्योत जवारा का विसर्जन किया गया। मां शीतला मंदिर में इस शारदीय नवरात्र में 475 ज्योत प्रज्वलित किए गए थे। गरियाबंद में बुधवार को बड़े ही धूमधाम के साथ ज्योत जवारा विसर्जन किया गया, इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। शांति व्यवस्था के मद्देनजर जगह–जगह पुलिस बल भी तैनात किए गए थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

उल्लेखनीय है कि गरियाबंद का मां शीतला लोगों की आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि यहां श्रद्धालुओं की मन्नते पूरी होती है, इसी के चलते मां शीतला मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। बताया जाता है कि मां शीतला मंदिर कई साल पुरानी है और यहां पूर्वजों के समय से जो चली आ रही परम्पराओं को आज भी सहकर रखा गया है। उसी परम्परा के अनुसार पारंपरिक जस गीत के साथ मांदर की थाप पर ज्योत जवारा विसर्जन किया जाता है।

बता दें कि ज्योत जवारा को जब सर में लेकर महिलाएं निकली तो आधा किमी से भी ज्यादा दूरी तक लंबी कतार लग गई थी। पारंपरिक मांदर मंजीरा के अलावा देवी–देवता सवार लोगों के झूमने की धार्मिक रिवाज ने जवारा विसर्जन को और भव्य बना दिया था। परम्परा के अनुसार शीतला मंदिर से निकली ज्योत जवारा को देवरनीन तालाब में विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया था। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े हुए थे। वहीं गुरुवार को नगर के छोटे–बड़े पंडालो में विराजमान माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। जिसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है।



Comments