Yamaha India घरेलू बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। पिछले महीने कंपनी की सेल में धमाकेदार बढ़ोतरी भी हुई है। यामाहा ने अगस्त 2025 में कुल 60,413 यूनिट सेल की हैं। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 60,231 यूनिट के मुकाबले 182 यूनिट अधिक है।आइए, कंपनी की Model Wise Sales Report पर नजर डालते हैं..
Yamaha Ray ZR
लिस्ट में पहले नंबर पर रे जेडआर है। इस Hybrid Scooter को पिछले महीने कुल 20671 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिका इसकी कुल 16,264 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। GST Cut के बाद इस स्कूटर को आप मात्र 73,430 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इसका 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक हाइब्रिड इंजन 8.04 bhp (या स्ट्र्रीट रैली में 8.2 PS) की शक्ति और 10.3 Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है।। कंपनी क्लेम्ड माइलेज 71.33 kmpl है। फीचर्स लिस्ट में हाइब्रिड असिस्ट, Y-कनेक्ट ब्लूटूथ ऐप, LED DRLs (स्ट्र्रीट रैली), 21-लीटर स्टोरेज, साइड-स्टैंड कट-ऑफ और स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम शामिल है।
Yamaha FZ
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर यामहा एफजेड है। इस पॉपुलर बाइक को पिछले महीने कुल 14,323 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 12,253 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Yamaha MT15
तीसरे नंबर पर यामाहा एमटी15 है। इस बाइक को पिछले महीने कुल 10,613 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 9,929 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Yamaha R15
बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर यामाहा आर15 है। इस पॉपुलर बाइक को पिछले महीने कुल 7529 नए ग्राहक मिले। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 8583 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 12.28 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
Yamaha Fascino
लिस्ट में पांचवे नंबर पर फसीनो है। इस पॉपुलर स्कूटर को पिछले महीने कुल 4849 लोगों ने खरीदा। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 11,128 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 56 प्रतिशत क गिरावट को दर्शाता है।
Yamaha Aerox
बिक्री के मामले में छठे स्थान पर एरोक्स है। इस प्रीमियम स्कूटर को पिछले महीने कुल 2424 नए कस्टमर मिले। ये आंकड़ा अगस्त 2024 में बिकी इसकी कुल 1998 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर हुई 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है। वहीं, R3/MT03 की मात्र 4 यूनिट ही बिकी हैं।
Comments