नए GST दरों की वजह से Maruti Swift की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती

नए GST दरों की वजह से Maruti Swift की कीमत में 80,000 रुपये तक की कटौती

नई दिल्‍ली :  Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए GST में हाल ही हुए बदलाव का फायदा पास किया है और देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक Maruti Swift की कीमतों में बड़े पैमाने पर कटौती की है। अब Swift की कीमतें 5.79 लाख रुपये से लेकर 8.65 लाख रुपये के बीच हो गई हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि मारुति स्विफ्ट के किस वेरिएंट को खरीदने पर आपको सबसे ज्यादा फायदा होगा?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

Maruti Swift की नई कीमतें

Maruti Swift मैनुअल वेरिएंट

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत बचत
LXI ₹6.49 लाख ₹5.79 लाख ₹70,000
VXI ₹7.30 लाख ₹6.59 लाख ₹71,000
VXI (O) ₹7.57 लाख ₹6.85 लाख ₹72,000
VXI CNG ₹8.20 लाख ₹7.45 लाख ₹75,000
ZXI ₹8.30 लाख ₹7.53 लाख ₹77,000
VXI (O) CNG ₹8.47 लाख ₹7.71 लाख ₹76,000
ZXI Plus ₹9 लाख ₹8.20 लाख ₹80,000
ZXI CNG ₹9.20 लाख ₹8.39 लाख ₹81,000

Maruti Swift ऑटोमेटिक वेरिएंट

वेरिएंट पुरानी कीमत नई कीमत बचत
VXI AMT ₹7.80 लाख ₹7.04 लाख ₹76,000
VXI (O) AMT ₹8.07 लाख ₹7.30 लाख ₹77,000
ZXI AMT ₹8.80 लाख ₹7.98 लाख ₹82,000
ZXI Plus AMT ₹9.50 लाख ₹8.65 लाख ₹85,000

Swift के ZXi Plus AMT वेरिएंट में सबसे ज्यादा बचत हो रही है, इसकी कीमत में 85,000 रुपये तक की कटौती की गई है। इसके साथ ही ZXi Plus MT, ZXi CNG और ZXi AMT वेरिएंट की कीमत में 80,000 रुपये तक की कमी हुई है। इसके अलावा, LXi एंट्री-लेवल वेरिएंट और VXi और VXi (O) मिड-स्पेक वेरिएंट की कीमतों में 70,000 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है।

नई GST रेट का असर

पहले Maruti Swift पर 28% GST और 1% सेस लागता था, इस तरह कुल मिलाकर 29% टैक्स लगता था। अब नए GST दरों के लागूं होने के बाद, 1,200cc से कम इंजन वाली और 4 मीटर से छोटे कार मॉडल्स पर सिर्फ 18% GST लगेगा।

खरीदने का सही समय

नई कीमतें अब प्रभावी हो गई हैं और चूंकि भारत में फेस्टिव सीजन चल रहा है, Maruti ने अपनी कारों पर स्पेशल ऑफर्स भी पेश किए हैं। Swift खरीदने का यही सही समय है।

इन गाड़ियों से मुकाबला

Maruti Swift का Hyundai Grand i10 Nios से मुकाबला देखने के लिए मिलता है और यह Maruti Wagon R, Tata Tiago और Citroen C3 का भी ऑप्शन मानी जा सकती है।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments