बालोद : बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम सोहपुर की रामलीला मंडली अपने आप में खास है इस रामलीला मंडली के सभी किरदार सिर्फ लड़कियां की प्ले करती है। घर परिवार, पंचायत और गांव के लोग बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हैं जिससे ये बच्चियां राम, लक्ष्मण, रावण, हनुमान, अंगद, सीता का रोल बखूबी निभाती है।दशहरा में होने वाली रामलीला में गांव की लड़कियों से हर किरदार का मंचन कराया जाता है। आदर्श बाल लीला मंडली सोहपुर की रामलीला मण्डली में पात्र रोल में रावण कुमारी चांद साहू,राम कुमारी साक्षी ठाकुर,लक्ष्मण कुमारी देवश्री साहू, बाणासुर कुमारी भूमिका साहू, परशुराम कुमारी ज्ञानी साहू,सीता कुमारी क्षमा साहू, विश्वामित्र कुमारी कृतिज्ञा साहू, सतानंद कुमारी चंद्रकिरण साहू, सुनैना कुमारी किरण साहू,सखी कुमारी साक्षी साहू,सखी कुमारी विद्या साहू राजा कुमारी राशी साहू, राजा कुमारी नीलम साहू शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इसमें विशेष मार्ग दर्शन टीकम राम गंगबेर, किरण साहू परमेश्वर साहू का हैं। करीब 15 बच्चियां रामलीला में राम लक्ष्मण रावण सहित जितने भी पात्र है वो निभा रही है।विजयादशमी के उपलक्ष्य में जब भी रामलीला का कार्यक्रम किया जाता हैं उसमें माता सीता को छोड़कर जितने भी पात्र होते हैं वो अक्सर पुरुष ही होते हैं लेकिन बालोद जिले के ग्राम सोहपुर में जब रामलीला का मंचन होता हैं. उसमें सभी कलाकार सिर्फ और सिर्फ लड़कियां ही होती हैं।



Comments