बेमेतरा, 03 अक्टूबर 2025 :छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रतिभावान एवं निम्न आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना संचालित है। इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित उच्च व्यावसायिक संस्थानों जैसे IIT, AIIMS, IIM, NLU, MBBS, IIIT आदि में चयनित विद्यार्थियों को तात्कालिक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।
सत्र 2025-26 हेतु पात्र विद्यार्थी अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 25 अक्टूबर 2025 तक पंजीकृत डाक से अथवा कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जिला बेमेतरा में जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है अथवा जिले की आधिकारिक वेबसाईट *bemetara.gov.in* से डाउनलोड किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
पात्रता शर्तें
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा अन्य पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए
राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश हेतु चयन प्रमाण-पत्र एवं प्रवेश संबंधी सूचना पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
पालक की वार्षिक आय ₹2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शासकीय सेवकों के आश्रित इस योजना से वंचित रहेंगे, किंतु चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बच्चे लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस योजना के माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।
Comments