परमेश्वर राजपूत गरियाबंद : छुरा विकासखण्ड के ग्राम रसेला से छुरा मुख्य मार्ग पर बने रपटे में बारिश के दिनों में पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के समय पानी ऊपर से बहने लगने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत आती है और कई बार जान जोखिम में डालकर इस रास्ते को पार करना पड़ता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में यही स्थिति बनती है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना, मरीज़ों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाना और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है। रपटे पर पानी का तेज बहाव होने से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। वहीं लगभग पचास गांवों का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से कट जाता है दो पहिया वाहनों को लोग ग्रामीणों की मदद से लकड़ी के डंडे से उठाकर पार करने मजबूर होते हैं वहीं चार पहिया वाहनों का पार होना बंद हो जाता है खास तौर पर स्कुली छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही पुल का निर्माण कराने की मांग की है ताकि लोगों को स्थायी समाधान मिल सके और बरसात के दिनों में आवाजाही निर्बाध रूप से हो सके। उनका कहना है कि कई बार मांग उठाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
Comments