छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने CGBSE बोर्ड परीक्षा 2026 कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर शुरू कर दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, फॉर्म भरने और जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक है। विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की विंडो 1 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक है और विशेष विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की विंडो 17 नवंबर को खुलेगी और 30 नवंबर 2025 को बंद होगी।
विद्यार्थी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से स्वाध्यायी परीक्षा आवेदन ऑनलाइन पूर्ण करने के लिए संस्था से संपर्क कर परीक्षा आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करेंगे। बोर्ड फरवरी-मार्च 2025 में कक्षा 10, 12 की परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पिछले वर्ष मार्च में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
बता दें कि वर्ष 2025 में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की थीं। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। सभी दिन परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई थीं। CGBSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक, सभी दिन आयोजित की गई थी।
2025 का परिणाम
2025 में कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.53% और कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.87% रहा। कक्षा 10वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.70% रहा। कक्षा 12वीं में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.07% और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.67% रहा।
नोटिस को कैसे करें चेक
नोटिस को चेक करने के लिए सीधा लिंक
Comments