पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने धरना का इरादा बदला, कलेक्टर हटाने की मांग पर की प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से चर्चा, बोले- आश्वासन मिला

पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने धरना का इरादा बदला, कलेक्टर हटाने की मांग पर की प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से चर्चा, बोले- आश्वासन मिला

रायपुर : कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से नाराज़ चल रहे पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद ननकीराम कंवर का रुख नरम होता दिखा और उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन मिल गया है और अब कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे.कंवर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “प्रदेश अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि हमारी बात सुनी जाएगी. अगर तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी.”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

दरअसल, ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर धरना देने की घोषणा की थी. वे रायपुर एम्स के पास एक सामाजिक भवन में ठहरे हुए थे, जहां पुलिस बल की तैनाती के बाद वे नाराज़ नजर आए.स्थिति को संभालने के लिए प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पहले कंवर से फोन पर बात की और फिर दोनों की मुलाकात कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक चर्चा चली.

सूत्रों के मुताबिक, कंवर को बताया गया कि उनके पत्र के आधार पर बिलासपुर कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मांगी गई है, जो दो-तीन दिन में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने भी कंवर को धरना टालने की सलाह दी थी. इसके बाद कंवर ने अपना धरना कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments