सरगुजा : जिले में हो रही लगातार बेमौसम बारिश ने सब तरफ तबाही मचा रखी है। खेतों में कुछ अल्प समय वाले धान फ़सल पककर तैयार हो चुके है तथा कुछ लहलहाते धान फ़सल में बाली निकल रहे हैं। अक्टूबर के महिने में होने वाले बेमौसम बारिश ने ना केवल खडे फसल को नुकसान पहुंचाया है बल्कि धान के दाने को भी प्रभावित कर रहा है । किसानों को अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी।पर बरसते पानी ने आशा पर पानी फेर दिया है। यदि इसी तरह बेतहाशा वृष्टि होती रही तो अनुमान लगाया जा रहा है कि धान के पौधे हवा पानी के प्रभाव से खेतों में गीर जायेंगे तथा दाने अंकुरित होकर बर्बाद होंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
इस बारिश से उन किसानों को फायदा होगा जिन्होंने लेट से पककर तैयार होने वाली धान फ़सल लगाया है। वहीं पक चुके तैयार फ़सल की कटाई मिसाई को लेकर क्षेत्र के किसान काफी चिंतित हैं। बेमौसम बारिश ने किसानों के पेशानी पर चिंता की लकीर खींच दी हैं। लखनपुर सहित आसपास के गांवों के कई हेक्टेयर में लगे धान फ़सल बारिश कारण प्रभावित हो रहें है। अच्छी पैदावार होने की आशा पर बरसते पानी ने पानी फेर दिया है।
Comments