दूध को पोषण का खजाना कहा जाता है. रोजाना दूध के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. सर्दियों के मौसम में रोजाना दूध के साथ दो लौंग मिलाकर पीने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. आपको बता दें कि दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप भी रात को सोने से पहले दूध में 2 लौंग मिलाकर पीते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि लौंग की तासीर गर्म होती, जो सर्दी के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने में मददगार है. तो चलिए जानते हैं लौंग वाला दूध पीने के फायदे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
लौंग वाला दूध पीने के फायदे
1. पाचन-
लौंग और दूध का सेवन करने से पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. इससे पेट की कई समस्याओं से राहत मिल सकती है.
2. इम्यूनिटी-
लौंग में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. दूध में लौंग मिलाकर पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
3. दांतों-
लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दांतों और मसूड़ों की सेहत में मदद करते हैं. आप दूध में लौंग को मिलाकर पी सकते हैं.
4. सर्दी-खांसी-
सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा सर्दी-खासी की समस्या देखी जाती है. दूध और लौंग का मिश्रण सर्दी-खांसी में राहत पहुंचा सकता है.
5. तनाव-
लौंग के औषधीय गुण मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में मददगार हैं. लौंग वाले दूध का सेवन स्ट्रेस में अच्छा माना जाता है.
6. तापमान-
शरीर के तापमान को कंट्रोल करने के लिए आप लौंग वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में इसका सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है.
Comments