ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह का खास महत्व है, जिसे प्रेम और सुख का दाता भी माना जाता है. जिनकी कुंडली में शुक्र देव मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं, उनके रिश्तों में प्यार बरकरार रहता है. साथ ही घर-परिवार में शांति बनी रहती है. हालांकि, 6 अक्टूबर को शुक्र देव उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में सभी राशियों के प्रेम जीवन में बदलाव आना तय है.
सोमवार को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी और पूर्णिमा तिथि रहेगी. साथ ही उत्तरा भाद्रपदा नक्षत्र, रेवती नक्षत्र, वृद्धि योग, ध्रुव योग, वणिज करण, विष्टि करण और बव करण का निर्माण हो रहा है. आइए अब जानते हैं 6 अक्टूबर 2025 का लव राशिफल.
मेष राशि
अविवाहित जातकों को अक्टूबर माह के पहले सोमवार को अपना सोलमेट नहीं मिलेगा. इसलिए किसी भी तरह की किसी से भी उम्मीद न रखें. वहीं, शादीशुदा मेष राशिवाले अधिकतर समय जीवनसाथी से दूर ही रहेंगे और बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातक शाम तक सभी जरूरी कार्य कर लेंगे, जिसके बाद का समय जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी व्यतीत करेंगे. साथ ही आप दोनों शारीरिक रूप से एक-दूसरे के नजदीक आएंगे.
मिथुन राशि
घर की परेशानियों के कारण विवाहित मिथुन राशि के जातकों को अक्टूबर माह के पहले सोमवार को तनाव रहेगा. इसके अलावा आपका गुस्सा जीवनसाथी पर भी निकल सकता है, जिस कारण वो काफी समय तक आपसे नाराज रहेंगे.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक अपने संगी को सोमवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे, जिस कारण दोनों का मन थोड़ा परेशान रहेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक सोमवार को शांत रहें और जीवनसाथी से कोई बात न छुपाएं, अन्यथा आप दोनों के बीच गलतफहमी उत्पन्न होगी. साथ ही आप सोमवार को उनके साथ खुशी के पल साझा नहीं कर पाएंगे.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों के लिए अक्टूबर माह का पहला सोमवार प्यार की दृष्टि से अच्छा नहीं रहेगा. पुराने विवाद या गलतियां आपके घर की शांति को भंग कर सकती हैं.
तुला राशि
शादीशुदा तुला राशि के जातकों का जीवनसाथी संग झगड़ा चल रहा है तो उम्मीद है कि सोमवार को कुछ समय आप अपने हमसफर के साथ भी बिताएंगे, लेकिन उस दौरान झगड़ा होने की संभावना है.
वृश्चिक राशि
सिंगल लोगों की कुंडली में अक्टूबर माह के पहले सोमवार शादी का योग नहीं है. वहीं, विवाहित वृश्चिक राशि के जातकों के रिश्ते में गलतफहमी उत्पन्न होगी. साथ ही ससुरालवालों से किसी पुरानी बात पर बहस होगी.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातकों का प्रेमी से झगड़ा होगा. साथ ही आपका जीवनसाथी परेशान होकर कुछ समय के लिए अपने मां-पिता के घर जाने के लिए कहेगा, जिससे आप ओर परेशान हो जाएंगे.
मकर राशि
मकर राशि के विवाहित जातकों के लिए सोमवार का दिन प्यार के मामले में अच्छा रहेगा. शुक्र देव की कृपा से आपको अपने साथी संग खुशी के पल बिताने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों को सोमवार को अपने प्रेमी के साथ के लिए तरसना पड़ेगा, क्योंकि वो किसी न किसी काम में बिजी रहेंगे.
मीन राशि
जिन लोगों की अभी शादी नहीं हुई है, उन्हें अक्टूबर माह के पहले सोमवार को अपना हमसफर नहीं मिलेगा. वहीं, विवाहित मीन राशि के जातक खराब पलों को याद करने की जगह जीवनसाथी संग नए पल बनाएंगे.

Comments