रायपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.10.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति आमापारा कारी तालाब गार्डन गेट मे खडा है जो कमर मे चाकु फसाकर रखा है जिसे देखकर आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे है कि सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी विनित वासुदेव पिता जगदीश वासुदेव उम्र 19 वर्ष सा0 वासुदेव पारा रामकुंड थाना आजाद चौक जिला रायपुर जो अपने कमर मे खोचकर रखे एक लोहे का बटनदार धारदार चाकु को पेश किया जिसे समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, । आरोपी को आज दिनांक 05.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 296/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
गिरफ्तार आरोपी का नाम -
विनित वासुदेव पिता जगदीश वासुदेव उम्र 19 वर्ष सा0 वासुदेव पारा रामकुंड थाना आजाद चौक जिला रायपुर

Comments