चोरी की दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर झपट्टा मारकर मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

चोरी की दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर झपट्टा मारकर मोबाईल फोन चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:   प्रार्थी दीपेश जार्ज निवासी शांति नगर विनोबा भावे नगर सिविल लाईन रायपुर ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 06.08.25 को अपनी स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 डी के 9821 को मंडी गेट के सामने पंडरी सिविल लाईन स्थित अशोका हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर हॉस्पिटल अंदर गया था, कुछ देर बाद बाहर आकर देखा तो उसी उक्त मोटर सायकल खड़ी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 डी के 9821 को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 379/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

02. विवरण - दिनांक 23.09.2025 को सफायरग्रीन कालोनी आमासिवनी विधानसभा निवासी प्रार्थी आशू मग्गू मार्निंग वॉक में गये थे तथा अपने आईफोन को अपने हाथ में रखें थे, कि विधानसभा क्षेत्रांतर्गत श्रीराम बिजनेस पार्क मेन गेट पास पीछे से मोटर सायकल सवार एक अज्ञात लड़का आकर प्रार्थी के हाथ में रखंे आईफोन को झपट्टा मारकर छीनकर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना विधानसभा में अपराध क्रमांक 498/25 धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों से घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनी सड्डू निवासी सुशांत ताण्डी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर सुशांत ताण्डी से उक्त घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी, जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, के साथ मिलकर वाहन एवं आईफोन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही चोरी की मोटर सायकल में घुम - घुम कर अलग - अलग स्थानों से झपट्टा मारकर प्रार्थियों के हाथ से 02 अन्य मोबाईल फोन चोरी करना भी बताया गया। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। 

दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की स्प्लेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी जी 04 डी के 9821 तथा 03 नग आईफोन/मोबाईल फोन कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार

01. सुशांत ताण्डी पिता संतोष ताण्डी उम्र 18 साल 02 माह निवासी कैपिटल सिटी फेस 02 बी.एस.यू.पी. कालोनी मकान नंबर 24, ब्लॉक नंबर 05 सड्डू थाना विधानसभा जिला रायपुर।

02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।  

कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी सिविल लाईन, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. विक्रम वर्मा, पुष्पराज परिहार, घनश्याम साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. राजेन्द्र तिवारी, दिलीप जांगडे, बोधेन्द्र मिश्रा, केशव सिन्हा एवं मनोज सिंह तथा थाना सिविल लाईन से सउनि. सुरेन्द्र दास मानिकपुरी, आर. महेन्द्र वर्मा एवं सुनील चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments