मुंगेली : विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरसल के ग्राम बटहा (नवागांव) में जिला प्रशासन से प्राप्त भूमि पर मनरेगा के तहत 33 हेक्टेयर भूमि में अर्जुन पौधों का रोपण कर रेशम विभाग द्वारा गठित समूह के हितग्राहियों को रेशम कीट पालन में बड़ी सफलता मिली है। सहायक संचालक श्री घनश्याम सिंह धुर्वे ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 की प्रथम फसल हेतु जुलाई-अगस्त में 01 हजार 255 तितलियों का अंडा प्रदान किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
हितग्राहियों द्वारा इन अंडों से हैचिंग कर मात्र 45 दिनों की अवधि में कोकून निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया। इस प्रक्रिया से लगभग 76 हजार कोकून का उत्पादन कर हितग्राहियों ने 01 लाख 65 हजार 647 रुपये का लाभ अर्जित किया। समूह के 06 सदस्यों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले कोकून का उत्पादन किया गया, जिसे सेंट्रल सिल्क बोर्ड ईकाई बिलासपुर को बीज निर्माण हेतु विक्रय किया गया। इस कार्य में समय-समय पर अधीक्षक एवं तकनीकी मार्गदर्शकों द्वारा सतत सहयोग दिया गया।
Comments