सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर के समीप बहने वाली रेड नदी पुल के पास एक अजनबी व्यक्ति की लाश मिलने से आसपास में सनसनी फ़ैल गई है। 7 अक्टूबर दिन सोमवार को ग्रामीणो ने अजनबी के लाश को देख लखनपुर थाने में इतिला दी पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल अजनबी के लाश को कब्जे में लेकर लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिनाख्ती के लिए रखवाया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पुलिस की मानें तो लाश तीन चार दिन पहले की है मकतुल की उम्र तकरीबन 50 साल के आसपास होगी। आसपास गांवों के लोगों से पहचान कराने कोशिश की गई लेकिन अजनबी व्यक्ति के लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अजनबी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम हो सकेगा। फिलहाल लखनपुर पुलिस मृतक व्यक्ति की पतासाजी करने जुटी है।
Comments