राज्यपाल रमेन डेका अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी ब्लाक लखनपुर पहुंचे दिए ख़ास दिशा निर्देश

राज्यपाल रमेन डेका अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान आकांक्षी ब्लाक लखनपुर पहुंचे दिए ख़ास दिशा निर्देश

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों से संवाद विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेने के मकसद से तीन दिन के लिए प्रदेश के उतरी अंचल के जिलों के दौरे पर रहे।प्रोटोकॉल के मुताबिक मुंगेली कोरबा अम्बिकापुर बलरामपुर सूरजपुर कोरिया बैकुंठपुर गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिलों का भ्रमण कर संचालित योजनाओं के गतिविधियों का जायजा लिया।

इसी फेहरिस्त में राज्य पाल डेका 6 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को अम्बिकापुर सर्किट हाउस से आकांक्षी ब्लॉक लखनपुर पहुंचे। जंप कार्यालय के सभा कक्ष में ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों की समीक्षा बैठक ली। ब्लाक क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन-मन जलसवर्धन पोषाहार स्वच्छ भारत मिशन तथा दूसरे अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जमीनी सतह पर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

राज्य पाल ने सरगुजा के टापर और छत्तीसगढ़ के टाप टेन की 9 वा स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा भूमिका राजवाड़े को स्मृति चिन्ह सह प्रशस्ति पत्र और नगद पांच हजार देकर सम्मानित किया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के परिपालन में उन्होंने जनपद कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। राज्य पाल ने ग्राम राजपुरी कला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरिक्षण कर आश्रम के छात्राओं से मुलाकात करते हुए वहां के इंतजामात का जायजा लिया ‌।दौरान निरिक्षण के माननीय पर्यटन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल, लुन्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर जंप अध्यक्ष श्रीमती शशी कला विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments