किरंदुल : जिला बीजापुर के सुदूर अंचल क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम बेलनार में जिला दंतेवाड़ा पुलिस एवं सीआरपीएफ 165 वीं वाहिनी द्वारा नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया।यह कार्य बस्तर आईजी सुन्दरराज पी,डीआईजी कमलोचन कश्यप,डीआईजी सीआरपीएफ राकेश चौधरी,दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय,कमांडेंट 165वीं वाहिनी सीआरपीएफ राकेश यादव के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।दिनांक 30 सितम्बर को नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना की गई और वर्तमान में असमय वर्षा जैसी विपरीत परिस्थिति के बावजूद सुरक्षा बलों द्वारा निर्माण कार्य की गति में कोई कमी नहीं आई हैं।सभी जवान,जनता के हित को ध्यान में रखते हुए दिन-रात मेहनत करके उन्हें तमाम सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।यह एफओबी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बीच स्थापित किया गया,जो बलों की असाधारण साहस,दृढ़ संकल्प और पेशेवर क्षमता का परिचायक हैं।इस बेस की स्थापना अबूझमाड़ के भीतरी हिस्सों में,जो लंबे समय तक वामपंथी उग्रवाद (LWE) से प्रभावित रहे हैं,सुरक्षा और शासन की पहुँच सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
Comments