बिलासपुर: इस वक्त की बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आ रही है। यहां झंडुता इलाके में भूस्खलन हो गया है। हैरानी की बात ये है कि चलती बस के ऊपर मलबा गिर गया है। भूस्खलन की चपेट में आने से बस में सवार यात्री भी उसकी चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस में 30 लोग सवार थे। फिलहाल 15 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पीएम ने जताया दुख
बिलासपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। पीएमओ की पोस्ट में लिखा है, "हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।"



Comments