नशे की हालत में लोगों को रौदने वाला,गिरफ्तार

नशे की हालत में लोगों को रौदने वाला,गिरफ्तार

धमतरी : भटगांव रोड में हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी वाहन चालक को गंभीर धारा में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि 06.10.2025 को शाम लगभग 07:00 बजे, ग्राम भटगांव स्थित दीदी की रसोई के सामने एक ईको वेन (क्रमांक CG-04-HC-0364) के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाहीपूर्वक, नशे की हालत में वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े व्यक्ति कांशीराम साहू पिता धमकराम साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम पेरवानी, जिला बालोद को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से उक्त व्यक्ति वाहन में फँस गया फिर भी चालक रुका नहीं, घसीटता हुआ काफी दूर तक चला गया। इसके बाद आरोपी वाहन चालक ने घटनास्थल से भागने के प्रयास में भटगांव चौक से गोकुलपुर मार्ग की ओर जाते हुए क्रमशः देवांगन वस्त्रालय के सामने जीवनलाल चंद्राकर (53 वर्ष) तथा केराबाड़ी के पास सायकल सवार घनश्याम नेताम को भी ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा कांशीराम साहू को मृत घोषित किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

जाँच उपरांत प्राप्त शॉर्ट पीएम रिपोर्ट, गवाहों के कथन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध गंभीर धारा 201, 125(7),105 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी वाहन चालक सूर्यदेव अग्रवाल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

◆ आरोपी

नाम: सूर्यदेव अग्रवालपिता का नाम: स्व. जैनसिंह अग्रवाल उम्र: 36 वर्ष स्थायी पता: ग्राम खुंदनी, थाना गुरूर, जिला बालोद

हाल पता: जुनेजा स्टील गली, रत्नाबांधा रोड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी (छ.ग.)







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments