ममेरा भाई ने बहन के पति को टांगी मार उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार

ममेरा भाई ने बहन के पति को टांगी मार उतारा मौत के घाट,गिरफ्तार

सरगुजा : रिश्ते में लगने वाले साला ने अपने ही फूफेरी बहन के पति को टांगी मारकर क़त्ल कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया सुंदरी बाई पति रतनू कोरवा साकिन अंबापकरी तीनपाठ चौकी पण्डरापाठ, थाना बगीचा जिला जशपुर निवासी 05/ अक्टूबर 2025 को थाना उपस्थित आकर अपने ममेरा भाई द्वारा पति का क़त्ल किये जाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया परिवार सहित अपने बड़े पिता के घर भेडिया बथानपारा, मेहमानी मे गये थे । रात मे खाना पीना खाकर अपने पति रतनू व बच्चों के साथ परछी में सो रही थी घर में दरवाजा नहीं था रात करीबन 12.00 बजे प्रार्थिया के मामा का लडका मोहरसाय आया और प्रार्थिया के पति रतनू से कहा कि तुम्हारे भाई के साथ मेरी पत्नी को भगवाये हो, रतनू कोरवा को बाहर आँगन मे खींचकर निकाल दिया और हाथ मे रखे टांगी से रतनू कोरवा के सिर मे जानलेवा प्रहार कर दिया जिससे रतनू कोरवा जमीन में गिर गया। प्रार्थिया पत्नी अपने पति का बीच बचाव करते हल्ला करने लगी । आरोपी मोहरसाय प्रार्थिया को जोरदार धक्का दिया जिससे महिला को भी चोटे आई।टांगी के घातक प्रहार से सिर में गंभीर चोट लगने कारण रतनू कोरवा का मौक़े पर ही मौत हो गई,।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पहुंच मौका मुआइना करते मृतक के शव को कब्जे लेकर आरोपी मोहर साय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना वापस आकर नम्बरी मर्ग पश्चात मामले मे अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम ने मामले के आरोपी मोहरसाय को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया आरोपी ने अपना नाम मोहरसाय आत्मज संझिया उम्र 24 वर्ष साकिन जटासेमर थाना धौरपुर का होंना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे मालूमात किये जाने पर उसने कत्ल करना कबूल किया। साथ ही घटना मे प्रयुक्त टांगी भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया । कत्ल के जुर्म में दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, आरक्षक सुशील मिंज, दिलेश्वर, हरिकिशुन सक्रिय रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments