गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,9 अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार

गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,9 अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार

खैरागढ़ : खैरागढ़ पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नौ अन्तरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दस मवेशी, चार पिकअप वाहन और आठ मोबाइल फोन जब्त किए हैं. जब्त मशरूका की कीमत करीब तेरह लाख चौंतीस हजार रुपए बताई जा रही है.

दरअसल, कार्रवाई सोमवार की देर रात की है. मामला तब सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ तस्कर छत्तीसगढ़ से मवेशियों को भरकर मध्यप्रदेश की ओर कत्लखाने ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना खैरागढ़ की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बालाघाट रोड में देर रात नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ ही देर में चार संदिग्ध पिकअप गाड़ियां पकड़ में आ गईं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

जब वाहनों की जांच की गई, तो उनके अंदर भैंसों को रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. पुलिस ने जब चालकों से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे, तो कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए. इसके बाद सभी नौ लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में हेमराज (42), नरेंद्र (26), नोहर (45), संतोष (35) और कृष्णकुमार (26) मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के रहने वाले हैं, जबकि लकेश (23), छबि (27), सातेश (30) और सागर (21) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के निवासी हैं.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पकड़े गए वाहनों को राजसात की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है, वहीं तस्करों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जांच जारी है. थाना खैरागढ़ पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में सक्रिय गौ-तस्करी गिरोहों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गौवंश की अवैध ढुलाई और पशु क्रूरता में लिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments