कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स ने फैंस से की ये अपील

कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स ने फैंस से की ये अपील

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 को मिल रही तारीफों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक फैन दैव वेश में तमिलनाडु के एक थिएटर में एंट्री करता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, कुछ सिने लवर्स ने तो सिनेमा हॉल के बाहर प्रीक्वल का एक सीन भी परफॉर्म किया। इन सबके बीच अब मेकर्स ने फैंस से एक अपील की है।

मेकर्स ने लोगों से की ये अपील

इस हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए, निर्माता होम्बले फिल्म्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर फैंस से दैव किरदार की नकल न करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि ये किरदार आम तौर पर नकल के लिए नहीं हैं। बयान में कहा गया, 'सिनेमा लवर्स और दर्शकों के लिए, दैव कर्नाटक के तटीय क्षेत्र तुलुनाडु में आस्था और सांस्कृतिक गौरव का एक गहन प्रतीक है। हमारी फिल्में, कंतारा और कंतारा चैप्टर-1, इसी भक्ति को सम्मानपूर्वक सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने और दैवों की महिमा का जश्न मनाने के उद्देश्य से बनाई गई थीं। हम यही चाहते हैं कि उनके अटूट सम्मान और अटूट भक्ति का सम्मान किया जाए'।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

तुलु समुदाय की भावनाओं को पहुंचेगी ठेस

निर्माताओं ने आगे कहा, 'हमें फिल्म के मिली जबरदस्त पॉजिटिव प्रतिक्रिया के लिए बहुत खुशी है और इसके लिए आप सबका बहुत धन्यवाद। हालांकि, हमने देखा है कि कुछ लोग फिल्म के दैव किरदार की नकल कर रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर अजीब व्यवहार कर रहे हैं। इस तरह के काम तुलु समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'हमारी फिल्म में दिखाए गए धैवराधने या दैव पूजा, गहरी आध्यात्मिक परंपरा में निहित है और इसका उद्देश्य नकल करना नहीं है। इसलिए होम्बले फिल्म्स जनता और दर्शकों से एक अपील करती है कि वे ऐसे किसी भी कृत्य से बचें जिसमें दैव की नकल हो रही हो, चाहे वह सिनेमा हॉल में हो या सार्वजनिक स्थानों पर'।

कांतारा चैप्टर 1 दशहरे के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई है और इसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments