कानपुर में मस्जिद के पास हुआ भीषण धमाका, 2 स्कूटी में हुए ब्लास्ट से महिला समेत 6 लोग घायल

कानपुर में मस्जिद के पास हुआ भीषण धमाका, 2 स्कूटी में हुए ब्लास्ट से महिला समेत 6 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के मूलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मिश्री बाजार में बुधवार शाम करीब 7:30 बजे हुए एक भीषण धमाके से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। यह धमाका मरकज वाली मस्जिद के निकट हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह लगभग 500 मीटर के दायरे में सुनी गई, जिसके चलते बाजार में भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

धमाके के प्रभाव से आस-पास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तत्काल पुलिस की मदद से उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

वरिष्ठ अधिकारी, बम स्क्वायड मौके पर

धमाके की सूचना मिलते ही कानपुर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल और जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इलाके में कई थानों की पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर गहन जांच शुरू कर दी है।

दो स्कूटर खड़े थे, अचानक हुआ विस्फोट

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "मूलगंज थाना अंतर्गत मिश्री बाजार इलाके में आज दो स्कूटर खड़े थे, जिनमें विस्फोट हो गया। यह घटना शाम करीब 7:15 बजे हुई... कुल 6 लोग घायल हैं, सभी का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।"

पुलिस प्रारंभिक जानकारी के आधार पर यह मान रही है कि धमाका दो स्कूटियों में रखी किसी वस्तु के कारण हुआ। पुलिस सभी संभावनाओं जैसे संदिग्ध वस्तु, वाहन की बैटरी में विस्फोट, या कोई साजिश की जांच कर रही है।

जेसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। "हमने स्कूटर का पता लगा लिया है, और जो लोग इसे चला रहे थे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी। यह एक दुर्घटना है या कोई साजिश, यह बाद में ही पता चलेगा।"









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments