रायपुर : लालपुर स्टाफ नर्स हत्याकांड में कातिल गिरफ्तार हो गया है, टिकरापारा पुलिस ने बताया कि मृतिका प्रियंका दास , 23 वर्ष के हत्या का आरोपी पुलिस हिरासत में है । विस्तृत प्रेस नोट पृथक से दिया जायेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम प्रियंका दास (23) है, जो MMI नारायणा अस्पताल में नर्स थी। वह मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी। टिकरापारा में किराए के कमरे में 3 सहेलियों के साथ रह रही थी। वारदात के बाद आरोपी चाकू को लाश के पास ही छोड़कर भाग गया था।
पड़ोसियों का कहना है कि, उन्होंने किसी को भी प्रियंका के कमरे से निकलते हुए नहीं देखा। न ही लड़ाई झगड़े की कोई तेज आवाज सुनी। इससे यह साफ है कि मर्डर करने के बाद हत्यारा दूसरों की नजर से बचते हुए मौके से फरार हो गया था। पुलिस को शक है कि मर्डर में बॉयफ्रेंड से विवाद एक वजह हो सकती है।
Comments