रायपुर : राजधानी रायपुर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्व विभाग कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवैध निर्माण और प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। आज ग्राम सेजबहार में राजस्व विभाग और नगर निगम टीम ने 10 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। एसडीएम रायपुर नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में टीम ने बुलडोजर चला कर अवैध रूप से बने बाउंड्री वॉल, पिलर और रोड रास्ता तोड़ा। कार्रवाई के दौरान राजस्व और नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जे हटाने के साथ ही भविष्य में पुनः कब्जा रोकने के लिए सतर्कता बरती। मौके पर तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
पिछली कार्रवाईयों का विवरण
राजस्व विभाग ने केवल चार दिनों में आधा दर्जन स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें रविवार को डूमरतराई, अटल नगर NRDA परिसर, माना इलाका और अन्य क्षेत्रों में भी बुलडोजर कार्रवाई की गई थी। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने निर्देशित किया है कि अवैध प्लॉटिंग पर लगातार नजर रखी जाए और जो भी लोग सरकारी भूमि पर कब्जा करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। राजस्व विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध प्लॉटिंग या कब्जा किए गए क्षेत्र की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। विभाग ने चेतावनी दी है कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोग कानूनी कार्रवाई और जुर्माने के दायरे में आएंगे।



Comments