सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम कटिन्दा में एक विधवा महिला को जमीन हिस्सा मांगना महंगा पड़ा। पुलिस सूत्रों की मानें तो 7 अक्टूबर की शाम तकरीबन 8 बजे मीना बाई पति स्व0 दिगम्बर उम्र 30 साल जाति कंवर अपने देवर सबलू वल्द बैगा राम उम्र 25से बोली कि पति की मृत्यु हो चुकी है बच्चों के पालन पोषण कैसे करूंगी। जमीन का बंटवारा कर देते तो बेहतर होता। बंटवारे के नाम से देवर सबलू राम भड़क उठा और महिला को जमीन पर पटक जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह घायल हो गई। 8 अक्टूबर को थाना उपस्थित आकर महिला ने अपने देवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है पुलिस मामले में धारा सदर 296(बी)351(2)115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
Comments